Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

Webakhbar.com में आपका स्वागत है। यह मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका, झारखंड निबंधन संख्या : 159/2012-2013 द्वारा प्रकाशित/संचालित एवं रवि कान्त सुमन द्वारा संपादित हिंदी दैनिक वेब अखबार है। इसके सफल संचालन/प्रकाशन में कोई भी भारतीय नागरिक व्यक्तिगत अथवा संस्थागत अपनी ओर से शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन देकर हमारी मदद कर सकते है। इसके लिए मोबाइल संख्या 07870361716, ईमेल : msspkdumka@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। आप हमें जनता से जुड़ी हर प्रकार की सूचनाएं editorwebakhbar@gmail.com पर दे सकते है। शुभकामना संदेश एवं विज्ञापन के लिए संबंधित सभी व्यक्ति/संस्था को मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र दुमका द्वारा निर्धारित अनुदान राशि देय होगा। धन्यवाद

विद्यासागर की उपाधि पर पंडित अनूप कुमार वाजपेयी को सम्मान
----------------------------------------
02 जनवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। साहित्यिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक व सांस्कृतिक अवदानों के मद्देनजर विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा पंडित अनूप कुमार वाजपेयी को विद्यासागर की उपाधि प्रदान किये जाने पर शैली सृजन एवं जीवन रेखा ट्रस्ट, दुमका के सयुक्त तत्वावधान में बुधवार को उनके सम्मान में स्थानीय जन पुस्तकालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पंडित वाजपेयी को अंगवस्त्र, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य समन्वय समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा कि बचपन से ही पंडित वाजपेयी जीवट प्रवृत्ति के शख्स रहे हैं। किसी भी काम के प्रति इनका जुनून ही इन्हें बुलन्दियॉ प्रदान करता है। संताल परगना की धरती को इन्होंनें अपने सम्मान से सींचा है। उन्होनें कहा कि प्रकृति की गोद में छिपे तमाम चीजों की जानकारी इन्हें है। शैली सृजन व जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिवद्वय डॉ0 नवीन चन्द्र ठाकुर व निर्मला पुतुल की सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि धन्यवाद के पात्र ये भी हैं जिन्होनें इस सम्मान के महत्व को समझ पंडित वाजपेयी को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर परिषद् की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि पंडित वाजपेयी सिर्फ एक पत्रकार ही नहीं हैं अपितु पुरातत्व से लेकर संताल परगना की संस्कृति व सामाजिक धरोहरों पर अच्छी पकड़ रखने वाले एक विशेषज्ञ भी हैं। जबकि सी0एन0मिश्रा ने पंडित वाजपेयी को संताल परगना में चहुंमुखी प्रतिभा का धनी बताया। डॉ0 रामवरण चौधरी ने कहा विद्यासागर की उपाधि पंडित वाजपेयी के अथक परिश्रम का फल है। समारोह में संगीत विद्यालय के प्राचार्य ललन जी महाराज, वरीय पत्रकार डॉ0 सुमन सिंह सहित अमरेन्द्र सुमन, विरेन्द्र कु0 झा, विश्वजीत राहा, उमाकांत राउत, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, राधेश्याम वर्मा, पवन कुमार झा, बिटिया मुर्मू, नलिनी कांत झा आदि ने भी पंडित वाजपेयी के सम्मान में अपने विचार प्रकट किये। समारोह में बांग्ला भाषा पत्रिका की संपादिका डॉ0 छाया गुहा, नमो नारायण दूबे, परमेश्वर झा, देवानन्द कुमार, नारायण प्रसाद, प्रियतम कुमार सिंह, संतोष कुमार, शरत चन्द्र दूबे, प्रेम कुमार वाजपेयी, नवीन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें डॉ0 रामवरण चैधरी, अमरेन्द्र सुमन, निर्मला पुतुल, विश्वजीत राहा, देवानन्द कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, डॉ0 नवीन चन्द्र ठाकुर, अनमोल राज, पंडित वाजपेयी व नारायण प्रसाद ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर शैली सृजन व जीवन रेखा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रुप से प्रति माह कवि सम्मेलन का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया।
---------------------------------------

मकर संक्रांति पर कमलाबाग कॉलोनी सोसाइटी ने अस्पताल में बांटे फल व तिलकुट
-----------------------------------------
15 जनवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को कमलाबाग कॉलोनी सोसाइटी दुमका द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल, तिलकुट, बिस्कुट और ब्रेड का वितरण किया गया। कॉलोनी के सदस्य समूह में अस्पताल पहुंचे थे। सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती इनडोर मरीजों के साथ-साथ उनकी देखरेख कर रहे सहयोगी तथा आउट डॉर में इलाज कराने पहुंचे मरीजों के बीच भी फल आदि का वितरण किया। फल-तिलकुट आदि वितरण करने वालों में कालोनी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, सचिव राजेंद्र प्रसाद भगत, सह सचिव विकास कुमार भुइं, सदस्य आरके नीरद, सुधीर सिंह, बलराम भगत, गौरी शंकर भगत, प्रभाकर कुमार, आश्विनी कुमार , प्रेम कुमार साह, मनोज सर्राफ, संतोष साह, देवेश कुमार, रामबाबू साह, विनय सिन्हा, कृष्णा प्रसाद साह, अंकित सर्राफ आदि शामिल थे। इसमें कालोनी के बच्चों में चन्दन कुमार, आदित्य राज नीरद, अदिति राज नीरद, राज नीरद, रिषभ, सुप्रभा आदि भी शामिल थे।
-----------------------------------------

अमरेन्द्र निर्विरोध चुने गये राजद के दुमका जिला अध्यक्ष
-----------------------------------------
30 दिसम्बर 2012, वेबअखबार, दुमका। राजद के दुमका जिला अध्यक्ष का चुनाव रविवार को यहां केबी वाटिका में संपन्न हुआ, जिसमें अमरेन्द्र कुमार यादव निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने गये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी काशी प्रसाद यादव एवं सह निर्वाचन पदाधिकारी सचिन रवानी की देखरेख में संपन्न हुए इस चुनाव के दौरान पार्टी के त्रिभुवन प्रसाद सिंह, सनातन मुर्मू, परमेश्वर झा, जयकांत जायसवाल, प्रवीर कुमार वर्मा, जयधन मुर्मू, गौरव मिश्रा, सुबोध यादव सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष व अच्छी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-----------------------------------------

संपन्न हुआ एसकेएमयू के वित्त समिति के सदस्यों का चुनाव
-----------------------------------------
20 दिसम्बर 2012, दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में गुरूवार को वित्त समिति के सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ। चार सदस्यों के चयन के लिए आयोजित इस चुनाव में पीजी सेंटर दुमका के डॉ0 नवीन कुमार सिंह, डॉ0 विजय कुमार, एसपी कॉलेज के डॉ0 खिरोधर प्रसाद यादव और देवघर कॉलेज के डॉ0 शंभु नाथ मिश्रा निर्वाचित घोषित किये गये। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ0 शंभु कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव में डॉ0 सिंह को 31, डॉ0 कुमार को 25, डॉ0 यादव को 24 और डॉ0 मिश्रा को 29 मत मिले है। गौरतलब है कि चुनाव में कुल 09 प्रत्याशी थे, जिसमें उक्त चारों निर्वाचित सदस्यों के अलावा प्रो0 ललित देव, डॉ0 राम किशोर राय, गौरीशंकर शर्मा, रमेश यादव और धमेन्द्र कुमार चुनाव में खड़े थे। चुनाव में 63 मतदाताओं (सिनेट सदस्य) में 46 ने मतदान किया। इधर 2008 विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ0 अजय सिन्हा और महासचिव डॉ0 स्वतंत्र कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय वित्त समिति के निर्वाचित चारों सदस्यों को जीत की बधाई दी है।
-----------------------------------------

टोली में अब घट गया है फगुआ का एक नाम----
-----------------------------------------
01 दिसम्बर 2012, दुमका । : पंचु काका तो 80 साल के हो गये है, उनकी बात छोडिेये, डबलू जो अभी सात साल का है वह भी जान गया है कि एडस किस बला का नाम हैा उसके साथ गांव के बच्चों में रोहित, परशुराम, राजा, सुबोध आदि भी जानता है कि एडस एक खतरनाक बीमारी है जो असुरक्षित यौन संबंध से फैलता हैा गांव की दूसरी-तीसरी क्लास तक पढी महिलाओं में मीना देवी, जानकी आदि भी एडस को पहचान गयी है। देखा जाय तो अब पूरा गांव ही एडस के प्रति जागरुक हो गया हैा यह कमाल सरकार अथवा एडस के प्रति लोगों को जागरूक करने का ठिका लेने वाले किसी एनजीओ आदि का नहीं है बल्कि यह फगुआ(काल्पनिक नाम) की देन हैा फगुआ ढाई साल पहले इस दुनियां को छोड चुका हैा वह 28 साल का नौजवान था। हर साल कमाने दिल्ली जाता था। एक बार दिल्ली से लौटा तो साथ एडस को भी ले आया। उसके रिश्तेदार जो दुमका (झारखंड) शहर में एक निजी दुकान में काम करते है बताया यह बीमारी गांव के लिए नयी थी। समझ में कुछ नहीं आ रहा था। एक दो साल तक यूं ही इलाज कराता रहा। इलाज के क्रम में झाड-फूंक का भी सिलसिला कुछ दिनों तक चला था। बाद में भागलपुर (बिहार) में इलाज के दौरान रक्तर जांच के बाद डॉक्टर ने खुलासा किया कि फगुआ को एडस हो गया है। उसके नाना यानी गांव के पंचु काका (काल्पनिक नाम) ने कहा फगुआ को दिल्ली में एडस ने कैसे घेरा यह जाना तो कुछ देर के लिए उसके प्रति मन में नफरत पैदा हो गयी थी। लेकिन अब ऐसी बात नहीं है। गांव के लोग मरने के बाद भी फगुआ को याद कर रहे है। कारण वह मरकर उस गांव के लोगों को बता गया कि एडस क्या होता है और कैसे होता है जहां आज तक न कोई सरकारी और न ही गैर सरकारी संगठन के लोग यह बताने आये है कि जिंदगी जीने के लिए एडस से बचने की जरूरत है। लेकिन मां दुखिया देवी (काल्पनिक नाम) जिसके पति उस समय उसका साथ छोड गये थे जब फगुआ गोद में था डबडबाई आंखों से ताकती हुई कहती है- काश फगुआ को भी पता होता कि एडस क्या है। दुखिया की डबडबाई आंख व फगुआ की मौत हर साल एडस जागरूकता के नाम लाखों-करोडों रूपये खर्च किये जाने की सरकारी योजनाओं की भी पोल खोल रहा है। फगुआ की मौत बता गया कि केवल शहरी क्षेत्रों में जागरूकता का ढोल पीट सरकारी खजाना कम करने से काम चलने वाला नहीं है। जिंदगी बचाने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इस ढोल की आवाज को पहुंचाने की जरूरत है। बहरहाल, मनोज, महानंद, शशि, शंभू, दामोदर आदि की माने तो गांव के लोग अब एडस के प्रति पूरी तरह से जागरूक हो गये है। दो भाईयों में छोटा फगुआ बिहार-झारखंड सीमावर्ती स्थित बसबिटटा गांव का रहने वाला था। चार टोला में विभक्त इस गांव की आबादी लगभग दो हजार के करीब होगी। गांव में प्राइमरी स्कूाल है। दो साल पहले इस गांव में बिजली की रोशनी भी पहुंच गयी है। सडक-नाले का निर्माण भी प्रगति पर है। यानी गांव शहरीकरण की ओर है। गांव में दो-तीन लोग ग्रेजुएट एवं दर्जन भर मैट्रिक व इंटर पास है। शेष दूसरी-तीसरी क्लास तक पढा और अशिक्षित। फसलों की बुआई के बाद हर साल गांव के लगभग 80 फीसदी पुरूष मजदूरी करने दिल्ली चले जाते है। इनकी टोली में अब एक नाम फगुआ का घट गया है। --------

 
 
 

 

निशिकांत दे रहे अनर्गल बयान, बंद करें अपना नाटक तो अच्छाः साइमन
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
15 जनवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। लिट्टीपाड़ा के झामुमो विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। निशिकांत जैसे लोगों से मैंने कभी ऐसी कल्पना नहीं की थी। वह क्या नाटक करेंगे मालूम नहीं। सांसद बनने के लिए पहले खुद अपना कपड़ा फाड़ लिये थे। वह झारखंड की राजनीति को दिशा विहिन करने के लिए बोलते है। उन्होंने हेमंत सोरेन पर जो आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है। विधायक श्री मरांडी मंगलवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुंडा सरकार को हेमंत ने गिराया है और डोमिसाइल के मुद्दे पर नहीं। मुंडा सरकार गरीब तबकों की सरकार नहीं थी। सो, उसे हटाया गया है। राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं बल्कि झामुमो, कांग्रेस, राजद आदि के साथ मिलकर सरकार बनाया जायेगा, जिसका खुलासा 22 जनवरी के बाद होगा। यदि सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा। इस सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि समय आने पर इसका खुलासा किया जायेगा। उन्होंने सांसद निशिकांत दूबे के आरोप को गलत करार देते हुए कहा कि शिबू सोरेन केवल झामुमो के ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए सम्मानित है और हेमंत सोरेन झामुमो विधायक दल के हेडमास्टर है। हेमंत अब परिपक्व हो चुके है और वे झामुमो के राजनीति गुरू है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझसे बोलने में कुछ गलती हो जाय तो निशिकांत उन्हें माफ करें, लेकिन वे अपना नाटक बंद करें नहीं तो आदिवासी उन्हें नहीं छोड़ेगा। मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
05 फरवरी को गोड्डा का सुंदरपहाड़ी बनेगा देश का पहला बैंक अंगीकृत प्रखंड
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
04 फरवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। वित्तीय समावेशन की पहल में एसबीआई के साथ मिलकर वनांचल ग्रामीण बैंक मंगलवार को झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड का अंगीकरण करेगी। वनांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन बसंत कुमार मिश्रा ने कहा कि अब तक बैंक ग्राम स्तर तक अंगीकरण करते रहे हैं। देश में यह पहला मौका है जब कोई बैंक एक पूरे प्रखण्ड का अंगीकरण करने जा रही है। 5 फरवरी को ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिन‘‘ स्लोगन के साथ सुन्दरपहाड़ी वनांचल ग्रामीण बैंक परिसर से क्वाटर मैराथन दौड़ से कार्यक्रम की शुरूआत होगी और इस दौड़ में एनएसटीएफडीसी व एनएबीएआरडी के साथ अन्य बैंक कर्मी व स्थानीय लोग भी हिस्सा लेंगे। क्वाटर मैराथन प्रखण्ड के तिलाबाद पंचायत भवन पहुंचकर संपन्न होगी। मुख्य कार्यक्रम इसी पंचायत भवन परिसर में होगा जिसके तहत परिसंपत्तियों एवं ऋण का वितरण किया जायेगा। मिश्रा ने बताया कि एनएसटीएफडीसी के साथ बैंक एडेंनडेम भी साईन करेगी जिसके तहत आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत रिफाईनेंस किया जाना है। इन दोनों कार्यक्रमों के बाद 5 फरवरी को ही वनांचल ग्रामीण बैंक के दुमका स्थित प्रधान कार्यालय में वित्तीय साक्षरता पर सेमिनार आयोजित किया जायेगा। बैंक के चेयरमैन ने बताया कि पिछले 5 माह से ग्रामीण बैंक सुन्दरपहाड़ी प्रखण्ड के अंगीकरण के लिए काम कर रही है जिसके तहत क्षेत्र के परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है और पात्र व्याक्तियों, समूहों से लेकर एनजीओ तक को चिन्हित किया गया है। इस क्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने खुद भी क्षेत्र का दौरा कर वास्तविक स्थितियों को जानी है। उन्होंने बताया कि सुन्दरपहाड़ी में ग्रामीण बैंक की चार शाखाएं हैं जबकि एसबीआई की दो शाखाएं हैं जिससे अंगाकरण में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि सुन्दरपहाड़ी प्रखण्ड के 13 पंचायतों के 208 गांवों में वर्ष 2001 के जनगणना के मुताबिक 53 हजार 327 लोग वास करते हैं और बीपीएल परिवार की संख्या 6471 है। बैंक सभी 208 गांवों के हरेक पात्र व्यक्तियों और समूहों को बैंक ऋण से जोड़ेगी। बैंक वित्त संपोषण के द्वारा तसर उद्योग, दुग्ध उत्पादन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, सुअर पालन एवं धनकुट्टी जैसे गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सांसद निशिकांत ने उठाये दुर्गा सोरेन सहित महतो नेताओं के मौत पर सवाल
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
13 जनवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि स्व0 दुर्गा सोरेन सहित झामुमो के महतो नेताओं की मौत का कारण आज तक अनसुलझी है जो जांच का विषय है। झामुमो में महतो नेता उपेक्षित है। सांसद श्री दूबे रविवार को यहां परिसदन में प्रेस से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को औरंगजेब की तरह कैद कर रखा है। मुख्यमंत्री बनने की चाहत में हेमंत ने अपने पिता की सीट को भी नहीं छोड़ा। हेमंत सोरेन के कारण दुमका का विकास बाधित हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए राष्ट्रपति शासन सही नहीं है। वर्तमान में झारखंड में जो सरकार बनाने का दावा कर रहे है वह घोटालेबाजों का दल है। सरकार बनी तो वह राज्य को लूटने का काम करेगें। सांसद दूबे ने कहा कि झामुमो विधायक पूर्व मंत्री नलिन सोरेन कृषि घोटाले में संलिप्त है उनके विरूद्ध कभी भी आरोप पत्र दाखिल हो सकता है। डोमिसाइल पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि 1932 की बात बेईमानी है और इस पर कोर्ट ने 26-11-2002 को ही स्थिति स्पष्ट कर दी है जिसका भाजपा सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा संताल परगना के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जितेगी। सांसद दूबे ने यह भी कहा कि भाजपा के लिए बाबूलाल मरांडी कोई मुद्दा नहीं है उनकी लड़ाई झामुमो से है। बाबूलाल को तो भाजपा ने ही पहचान दिलायी है। मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, डॉ0 लुईस मरांडी, मनोज कुमार साह, बालेश्वर हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नववर्ष 2013 के पहले दिन झारखण्ड में प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण योजना का हुआ शुभारम्भ
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
01 जनवरी 2013, वेबअखबार, रांची। झारखण्ड में भारत सरकार द्वारा घोषित प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण योजना के अंतर्गत 01 जनवरी 2013 से विभिन्न सरकारी योजनाओं के पैसे लाभुकों के बैंक खाता में आधार प्लेटफोर्म से प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के तहत अब विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों को मिलने वाला पैसा आधार संख्या द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण योजना के लिए देश के 16 राज्यों के 51 जिलों का चुनाव पायलट जिले के रूप में किया गया था। इसमें झारखण्ड के चार जिले राँची, हजारीबाग, रामगढ़ और सराईकेला-खरसावां शामिल है। इन चार जिलों में से तीन जिले राँची, हजारीबाग और रामगढ़ में इस योजना को 01 जनवरी 2013 से सफतापूर्वक शुभारम्भ किया गया। सराईकेला-खरसावां में भी आने वाले दिनों में शुभारंभ किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा चयनित योजनाओं में से हजारीबाग में 13 योजनाओ के 817 लाभुक रामगढ़ के 4 योजनाओं के 387 लाभुक तथा राँची के 2 योजनाओं के 243 लाभुक के पैसे का नकद हस्तांतरण आधार भुगतान प्रणाली द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। हजारीबाग में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक तथा अन्य पिछड़े वर्गों को दिए जाने वाले मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्तियां,अनुसूचित जातिके लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय बाल श्रमिक योजना, मेधा सह साधन छात्रवृत्ति, बालिका के लिए राष्ट्रीय प्रोत्साहन, जननी सुरक्षा योजना, यूजीसी का राष्ट्रीय फेलोशिप योजना तथा मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय फेलोशिप योजना प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण में शामिल है। रामगढ़ में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, तथा अन्य पिछड़े वर्गों को दिए जाने वाले मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्तियां तथा राष्ट्रीय बाल श्रमिक योजना प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण में शामिल है। राँची में राष्ट्रीय बाल श्रमिक योजना तथा मेधा सह साधन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और योजनाओ को शामिल किया जाएगा। यह जानकारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग झारखंड रांची से मिली है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
गांधी की गांधीगिरी से खुली शिक्षकों की अवैध नियुक्ति की पोल, लगेगी प्रोन्नति पर रोक
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
01 जनवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दी गयी है। दरअसल, यह कार्रवाई झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक श्याम किशोर सिंह गांधी की गांधीगिरी पर हुई है। गांधी ने 31 दिसम्बर को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया था। सही एवं योग्यताधारी शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ देने की वकालत कर रहे गांधी का कहना था कि वे किसी भी हाल में उन शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ लेने नहीं देंगे जो इसके हकदार नहीं है। उनका आरोप है कि विभाग द्वारा जिन 39 शिक्षकों को प्रोन्नति देने की तैयारी की जा रही है उनका मामला हाई कोर्ट में लंबित है, जबकि इन 39 शिक्षकों में ऐसे भी कई शिक्षक है जिनकी नियुक्ति ही गलत तरीके से हुई है। इस स्थिति में संबंधित शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ देना सही व योग्यताधारी शिक्षकों के साथ अन्याय होगा। शिक्षक नेता गांधी ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर संघ प्रमाण देने को तैयार है कि किस शिक्षकों की नियुक्ति गलत ढंग से हुई है। उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा उक्त शिक्षकों को विज्ञान शिक्षक की संज्ञा देते हुए ग्रेड 07 में प्रोन्नति देने की तैयारी की जा रही है जबकि सच्चाई यह है कि 1981 के बाद यहां विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति ही नहीं हुई है। गांधी के इस आरोप को जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने गंभीरता से लेते हुए विश्वास दिलाया है कि शिक्षकों को नियमानुसार ही प्रोन्नति दी जायेगी। यह बात जिला शिक्षा अधीक्षक ने संघ के साथ हुए लिखित समझौता में कही है। उन्होंने गांधी के मांग पत्र के आलोक में लिखा है कि प्रारंभिक शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए निर्मित नियमावली के अनुसार ही ग्रेड 01 से 07 में प्रोन्नति के लिए निर्मित वरीयता सूची पर जांचोपरांत विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति के संबंध में नियमानुसार निर्णय लिया जायेगा। जिला शिक्षा अधीक्षक का लिखित आश्वासन मिलने पर गांधी अनशन से उठे। गांधी के समर्थन में अनशन स्थल पर संघ के रसिक बास्की, शिवनाथ पाल, धमेन्द्र प्रसाद सिंह, भारती चटर्जी, प्रणति काहली, विजय कुमार, लक्ष्मी कांत मिश्र, बाल किशोर कापरी, जय प्रकाश सिंह, महेन्द्र झा, महेश साह, यदुवंश भूषण झा, सुशील कुमार टुडू, वाणी शर्मा, सुषमा कुमारी, सत्य नारायण यादव, प्रेम कान्त साह, रीजेन पंजियारा आदि भी उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हनुमानजी की अराधना के साथ करें नववर्ष का स्वागत, होगा मंगल : ज्योतिष शिरोमणि
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
31 दिसम्बर 2012, वेबअखबार, दुमका। नववर्ष 2013 कैसा रहेगा, क्या होगा इस नये साल में, अच्छा या खराब। सफलता मिलेगी कि नहीं। नववर्ष को लेकर यदि आप ऐसा कुछ सोच रहे है तो उसे दिमाग से निकाल दीजिए। अरे भाई 2013 मंगलवार से शुरू हो रहा है। सबकुछ मंगल ही होगा। बस हनुमानजी की अराधना के साथ इस नये वर्ष का स्वागत कीजिए। ऐसा झारखंड की उपराजधानी दुमका के जाने माने ज्योतिष शिरोमणि दीवान चमल लाल का कहना है। श्री लाल ने अखिल भारतीय ज्योतिष संस्थान मुम्बई से ज्योतिष विद्या में शिरोमणि की उपाधि हासिल की है। उन्होंने बताया कि नववर्ष 2013 की शुरूआत अगर हम हनुमानजी की पूजा-अराधना के साथ करें, तो हमें विशेष अनुकूल फल की प्राप्ति हो सकती है। मंगलवार हनुमानजी और मंगल ग्रह का दिन माना जाता है। नववर्ष 2013 के पहले दिन यानी 01 जनवरी को यदि हम हनुमानजी और मंगल देव की पूजा करें तो हमें अति शुभ फल की प्राप्ति होगी। ज्योतिष शिरोमणि श्री लाल के मुताबिक 01 जनवरी और उसके बाद आने वाले मंगलवार को ‘ऊँ अं अंगारकाय नमः’ मंत्र का जाप के साथ हनुमान चालीसा या सुंदरकाण्ड का पाठ, ताम्र पात्र में गेहूँ व गुड़ भरकर दान तथा ताम्र पात्र में भरे हुए जल का सेवन करना लाभकारी होगा। इसके अलावा मंगलवार को गेहूँ के आटे व गुड़ से निर्मित्त भोज्य पदार्थ घर में तैयार कर हनुमानजी को भोग लगाना, लाल रंग के वस्त्रों के साथ गुड़, मसूर दाल, गेहूँ, केसर, मूँगा, घी, लाल कनेर के पुष्प, ताम्र पात्र, कस्तूरी आदि का यथा शक्ति दान करने का फल भी शुभ होगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शीतलहर से गरीबों को राहत दिलाने को राज्यपाल का निदेश
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
27 दिसम्बर 2012, वेबअखबार, रांची। झारखंड के राज्यपाल डॉ0 सैयद अहमद ने गुरूवार को रांची के उपायुक्त विनय कुमार चौबे एवं रांची नगर निगम के मुख्य प्रशासी पदाधिकार दीपांकर पाण्डा को राजभवन बुलाकर निदेश दिया कि वर्तमान शीतलहर को दृष्टि में रखते हुए नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ताकि इस ठिठुरन भरी रात में गरीबों को राहत मिल सके। इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने रांची शहर को स्वच्छ बनाने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शहर के सौन्दर्यीकरण की दिशा में व्यापक रूप से कार्य करने के लिए भी निदेश दिया। राज्यपाल डॉ0 अहमद ने आड्रे हाउस के जीर्णोद्धार कार्य में तीव्रता लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिये। राजभवन, रांची से मिली जानकारी के मुताबिक उपायुक्त ने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि 26 जनवरी 2013 से कार्य प्रारम्भ हो जायेगा एवं इस तिथि को शीलान्यास हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रयासरत व प्रतिबद्ध है। मौके पर राज्यपाल ने पदाधिकारियों से गरीबों के बीच कम्बल वितरण के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त श्री चौबे ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि अभी तक लगभग 7 हजार कम्बल गरीबों के बीच वितरित किये जा चुके हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने उपायुक्त से लड़कियों की ट्रैफिकिंग रोकने के लिए भी व्यापक रूप से कार्य करने को कहा। इस निमित्त उन्होंने प्रखण्ड स्तर पर एक कमिटी के गठन पर भी चर्चा की जो लोगों में इसके प्रति सजगता उत्पन्न करने का कार्य करे। इस कमिटी में उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की भी बात कही।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दुमका से नई दिल्ली व हावड़ा के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होः मुख्यमंत्री
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
05 जनवरी 2013, वेबअखबार, रांची। मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा ने केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से अनुरोध किया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के रेलवे बजट में झारखण्ड की जनता को अपेक्षाओं के अनुरूप रेल सुविधाओं में वृद्धि की जाय। इस संबंध में उन्होंने पत्र द्वारा अनुरोध किया है कि राज्य की उपराजधानी दुमका के महत्व को ध्यानगत रखते हुए दुमका से नई दिल्ली, राँची और हावड़ा के लिए सीधी नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएं। सूचना एवं जन संपर्क विभाग रांची के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में जमशेदपुर से राँची, लखनऊ होते हुए देहरादून के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया है। साथ ही राउरकेला होते हुए बंगलौर तथा हैदराबाद के लिए नई ट्रेन, जमशेदपुर से चेन्नई के लिए दैनिक ट्रेन, राँची से भोपाल-इंदौर रेल सेवा सहित राँची से त्रिवेन्द्रम के लिए नई ट्रेन सेवा, नई दिल्ली-राँची दुरन्तों ट्रेन, गिरिडीह से कलकत्ता के लिए ट्रेन एवं नोवामुण्डी (बड़विल) से हावड़ा के लिए ट्रेन दिए जाने का भी अनुरोध किया है । मुख्यमंत्री ने रेलवे के पास बड़े अस्पतालों की अनुपलब्धता, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था एवं ट्रॉमा सेन्टर के अभाव को गम्भीरता से लेते हुए राँची, धनबाद, चक्रधरपुर, देवघर, सीनी में सौ शैय्या वाले अस्पताल एवं ट्रॉमा सेन्टर के लिए भी अनुरोध किया है। केन्द्री रेल मंत्री के समक्ष उन्होंने राँची, टाटानगर, धनबाद, जसीडीह, बरकाकाना जैसी भीड़ वाली स्टेशनों पर रेल मानक के समतुल्य यात्री सुविधा उपलब्ध कराने आदि की भी मांग रखी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
झारखंड में ठग और सत्ता लोभियों की लगी है जमातः बाबूलाल
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
25 दिसम्बर 2012, वेबअखबार, दुमका । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो ) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य का हाल शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा और गडकरी से पूछे वहीं बतायेंगे। झारखंड में ठग और सत्ता लोभियों की जमात लगी है, जो राज्य को लूटने में लगे है। श्री मरांडी मंगलवार को दुमका रेलवे स्टेशन के बाहर पत्रकारों से मुखातिब थे। वे रांची से दुमका रेल से पहुंचे। रेल के रूकते ही पूरा स्टेशन बाबूलाल मरांडी और झाविमो जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा था। उनके स्वागत में अच्छी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पुष्पमाला लेकर स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन के बाहर सबसे पहले उन्होंने उपराजधानीवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्ता लोभियों ने बेशर्मी की सीमा को तोड़ दिया है। 2010 में बीजेपी ने शिबू सोरेन को कुर्सी से धक्का देकर हटा दिया, बावजूद इसके आज झामुमो मुंडा सरकार में शामिल है। एफडीआई के मुद्दे पर श्री मरांडी ने कहा कि बीजेपी के साथ सरकार में शामिल झामुमो इसका समर्थन कर रही है जिससे स्पष्ट होता है कि झामुमो और बीजेपी का गठबंधन केवल निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए है। राज्य के विकास से सरकार को कोई लेना देना नहीं है। मौके पर जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन, पिंटू अग्रवाल, विवेकानंद राय, धमेन्द्र कुमार सिंह, मनोज जायसवाल, पीडी झा, मो0 जमील, छोटो मुर्मू सहित अच्छी संख्या में झाविमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अब गांव में ही रहेंगे पारा शिक्षक, डीसी ने दिया निदेश, निर्माण कार्य लंबित रखने वालों पर करें केस
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
19 दिसम्बर 2012, दुमका । अब जिले के पारा शिक्षकों को उसी गांव में रहना होगा जहां उनका विद्यालय स्थित है। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त हर्ष मंगला ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया है। यह निदेश उपायुक्त ने बुधवार को सूचना भवन में सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षा विभाग की हुई संयुक्त समीक्षा बैठक में दिया है। बैठक में सभी अभियंताओं एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर वैसे विद्यालयों के सचिव एवं अध्यक्ष के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने का निदेश दिया गया जिन्होंने असैनिक निर्माण कार्य के लिए पूर्ण राशि की निकासी करने के बाद भी कार्य लंबित रखा है। उपायुक्त ने सर्टिफिकेट केस करने के लिए तीन दिन के अंदर उन शिक्षकों का पूर्ण ब्यौरा भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया है जिनके विरूद्ध राशि गबन के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है लेकिन राशि की वसूली नहीं की गयी है। बैठक में उपायुक्त श्री मंगला ने जिले के सभी विद्यालयों को अनुदान निर्गत किया जा सके इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक को हर हाल में इस माह में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन कर खाता खोलने, प्रत्येक माह के 05 तारीख तक मध्यान्ह भोजन योजना का प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने, मध्यान्ह भोजन योजना किसी भी हाल में बंद न हो इसके लिए चावल की कमी को दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के साथ प्रधानाध्यापक के अवकाश में रहने पर कार्यरत अन्य शिक्षक को प्रभार सौंपने अथवा उनकी अवकाश को अस्वीकृत करते हुए उन्हें अनुपस्थित मानने, जिन प्रखंडों में विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है वहां संबंधित गांव के जन प्रतिनिधि, विद्यालय समिति के सदस्य आदि के साथ बैठक कर जमीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने तथा वैसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया जो पारा शिक्षकों द्वारा संचालित हो रहा है तथा जो विद्यालय सरकारी शिक्षकों के अभाव में पूर्णतः बंद हो गया है । बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवीशल हांसदा, जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार, लेखा पदाधिकारी राम सुंदर शर्मा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, सुमंत कुमार, रविन्द्र कुमार, श्याम सुंदर मोदक, सहायक अभियंता रघुवंश कुमार, जिला साधनसेवी मनोज कुमार अम्बष्ट, सभी कनीय अभियंता,, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर सुबल चन्द्र कपूर, स्टेनो सह कम्प्यूटर ऑपरेटर रजिया हिल कमर एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नौकरी के लिए धोना बास्की ने एसकेएमयु में खड़ा किया हंगामा, प्रोवीसी के चैम्बर में लगाया ताला
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
17 दिसम्बर 2012, दुमका । एसपी महिला कॉलेज में दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले धोना बास्की ने अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया था। दरअसल, धोना ने प्रतिकुलपति प्रो0 डॉ0 रामयतन प्रसाद के चैम्बर के बाहर उस समय ताला जड़ दिया था जब वे विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर रहे थे। बाद में जब पता चला कि बाहर से किसी ने ताला लगा दिया है तो तुरंत नगर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस के पहुंचने के बाद प्रतिकुलपति के कार्यालय का ताला खोला गया। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो0 प्रसाद सहित परीक्षा नियंत्रक डॉ0पीके राय, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ0 प्रकाश कुमार सिंह, साइंस के डीन डॉ0पीके घोष, सहायक कुलसचिव इग्नेशिसय मरांडी और राजकुमार झा अंदर में करीब एक घंटे तक बंद रहे। सहायक कुलसचिव श्री मरांडी के मुताबिक धोना बास्की पिछले नौ माह से अपनी ड्यूटी से गायब चल रहा है, जिसके कारण अन्य दैनिक कर्मचारियों के साथ उसकी सेवा नियमित नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि प्रतिकुलपति के कार्यालय में ताला जड़ विश्वविद्यालय के कार्य में बाधा डालने के आरोप में नगर थाना में धोना बास्की के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। पुलिस ने धोना को गिरफ्तार कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अब महंगा पड़ेगा लड़कियों के साथ छेड़खानी, मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का कड़ा निदेश
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
17 दिसम्बर, 2012, रांची। झारखंड में अब लड़कियों के साथ छेड़खानी महंगा पड़ेगा। दरअसल, शहरों में लड़कियों के साथ तेजी से बढ़ रही छेड़खानी की घटना को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गंभीरता से लेते हुए इसके विरूद्ध कार्रवाई का कड़ा निदेश दिया है। उन्होंने छेड़खानी की घटनाओं को सभ्य समाज के लिए शर्मनाक बताया है। इस बावत उन्होंने गृह सचिव को निदेशित किया है कि हरेक माह कभी भी ऐसी घटना होती है तो तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर प्रतिवेदन करें। जिन थानों, अनुमंडलों, अथवा जिलों में ऐसी घटनाएं होगी अथवा घटनाओं के पश्चात त्वरित कार्रवाई नहीं की जाएगी तो संबंधित थाना प्रभारी, डी॰एस॰पी॰ तथा जिले के एस॰ पी॰ के विरूद्ध भी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह भी देखा जाए कि ऐसी सूचनाओं के मिलने के उपरांत नियमित प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई प्रत्येक स्तर पर की जा रही है या नहीं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी॰ के॰ तिवारी ने बताया कि दोषियों को कम से कम समय में ट्रायल पूरा कर दंडित करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ईव-टीजिंग रोकने के लिए प्रत्येक जिले एवं पूरे राज्य में 24 घंटे एक सेल को कार्यरत रखने का निदेश दिया गया है। इसके लिए फोन, फैक्स और ई-मेल उपलब्ध होना चाहिए। जिस पर कभी कोई पीड़ित या उनके अभिभावक सीधे जानकारी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी पीड़िता या अभिभावक को छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना आने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। पुलिस को ऐसे मामलों में स्वयं त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके घर जा कर उनका बयान या एफ॰ आई॰ आर॰ दर्ज कर कार्रवाई करनी है। उन्होंने बताया कि शिकायत किस प्रकार से और कहां दर्ज कराई जा सकती है, इस संबंध में भी जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार के निदेश दिये गये हैं। यदि ईव-टीजिंग का अभियुक्त किसी विद्यालय या महाविद्यालय का छात्र हो तो इस संबंध में संबंधित शिक्षण संस्थान को भी कार्रवाई के लिए सूचित किया जाना है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

स्कूली छात्राओं को दी गयी कानूनी जानकारी

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
24 दिसम्बर 2012, दुमका । यूएनडीपी, कानून मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत 22 दिसम्बर को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कौरेया, दुमका में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्वयंसेवी संस्था मानवी और मंथन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में छात्राओं को यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, बाल मजदूरी आदि से संबंधित कानूनी जानकारी दी गयी। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीप्रकाश दूबे, मानवी की सचिव अन्नू, अधिवक्ता कुमार प्रभात, सामुवेल सोरेन और किरण तिवारी ने छात्राओं को कानूनी जानकारी देते हुए अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने की भी सीख दी।

-------------------------------------------------------------------------------------------

किसने दी यादवजी को वोट, लगे है शिक्षक माथापच्ची में

-------------------------------------------------------------------------------------------
07 दिसम्बर 2012, दुमका । : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव संपन्न हो गया है। परिणाम भी सामने है। लेकिन एसपी कॉलेज में चुनाव को लेकर शिक्षकों के बीच माथापच्ची का दौर खत्म नहीं हुआ है। यहां डॉ0खिरोधर प्रसाद यादव प्रो0 प्रशांत सेन को एक मत से हराकर सीनेट सदस्य निर्वाचित हुए है। माथापच्ची इसी बात को लेकर हो रही है कि आखिर यादवजी को जिताने वाला एक वोट किस शिक्षक का है। यादवजी को एक वोट कम मिलता तो जीत प्रो0प्रशांत के खेमे में आता। शक कॉलेज के उस शिक्षक नेता पर भी है जिन्होंने सबसे अंत में मतदान किया था। सुनने में यह भी आ रहा है कि नेताजी वोट डालने से पहले यादवजी के एक समर्थक पदाधिकारी के मोबाइल की घंटी भी बजायी थी। और परिणाम आने से पहले एक पत्रकार को बुलाकर तीनों चुनाव प्रत्याशियों में सबसे पहले यादवजी का फोटो भी खिंचवाये थे। तीन प्रत्याशी में एक प्रत्याशी डॉ0 गोपाल कुमार सिंह शामिल थे जिन्हें चुनाव में 09 मत मिले थे, जबकि चुनाव जीतने वाले यादवजी को 12 और प्रो0 प्रशांत सेन को 11 मत। कॉलेज से बाहर चाय की दुकान में माथापच्ची कर रहे शिक्षक उस वोटर शिक्षक को भी खूब कोस रहे थे जिनका मत रद्द किया गया था। खबर है कि इस जनाब ने मतमत्र में यह लिखकर उसे रद्द करवा दिया कि वह जातिगत आधार पर किसी को वोट नहीं देंगे। इससे यह भी खुलासा हुआ कि एसपी कॉलेज में जो चुनाव हुआ उसमें शिक्षकों को जातिगत आधार पर वोट डालने को उसकाया गया था। खैर जाने दीजिये यह अंदर की बात है। लेकिन चुनाव में जमकर राजनीति हुई है। राजनीति ऐसी कि राजनीतिकारों का पूरा समीकरण ही बिगड़ गया। समीकरण सेट होता तो 09 की जगह गोपाल बाबू को ही 12 वोट मिलता और वे सीनेट सदस्य निर्वाचित होते। ऐसा कहा जा रहा है। गोपाल बाबू के लिए घर-घर जाकर मत मांगने वाले जनाब की भी हवा इस चुनाव में निकल गयी है। चर्चा के बीच एक और शिक्षक नेता का आना होता है और कहते है कि अरे भाई इस कुलपति के राज में क्या सीनेट और क्या सिंडिकेट सदस्य। पगार तो एक तारीख को मिल ही जाता है फिर समस्या रही कहां। चुनाव कोई भी जीते या हारे कोई फर्क नहीं पड़ता। मतलब पगार ही सबकुछ। इतने में दो नवयुवक शिक्षक आते है और सूचनाओं का प्रसार करने वाले जनाब को किंगमैकर की संज्ञा देकर चलते बने। यह सुन जनाब के चेहरे पर हल्की मुस्कान की किरण बिखेरती है लेकिन कुछ देर के लिए। बाद में फिर वहीं माथापच्ची शुरू। आखिर यादवजी को जिताने वाला एक वोट किसका था। सुनने में यह भी आ रहा है कि चुनाव हारने वाले एक प्रत्याशी का कहना है कि यादवजी के समर्थक दो पदाधिकारियों की चाल से समीकरण बिगड़ा, नहीं तो परिणाम उनके पक्ष में होता। बहरहाल, शिक्षक अब चाहे जितनी भी माथापच्ची करे यादवजी को तीन साल के लिए सीनेट सदस्य की कुर्सी मिल गयी है। सो, वे और उनके समर्थक खुश नजर आ रहे है।.



एसकेएमयू के डॉ0 अजय ने दिल्ली के इंटरनेशनल सेमिनार में किया झारखंड का प्रतिनिधित्व
----------------------------------------
04 जनवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। गुरू गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 02-3 जनवरी को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित 14 वां इंटरनेशनल सेमिनार में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के डॉ0 अजय सिन्हा ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 सिन्हा सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के अम्बेदकर मानवाधिकार अध्ययन व शोध केन्द्र तथा फैकल्टी ऑफ लॉ के को-आर्डिनेटर भी है। डॉ0 सिन्हा ने बताया कि ‘इकोनॉमिक्स पॉलिटिक्स एंड सिविल सोसाइटी’ विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय सेमिनार में देश-विदेश के अनेकों प्रतिभागियों ने विषयवस्तु पर अपने विचार प्रकट किये। डॉ0 सिन्हा को सेमिनार के दूसरे दिन 03 जनवरी को अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने ‘भारतीय राजनीति में सिविल सोसाइटी की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ0 सिन्हा ने कहा कि राजनीति एक गंभीर विषय है, इसे केवल राजनीतिज्ञों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। राज्य की नाकामी ने सिविल सोसाइटी आंदोलन को बढ़ाया है। सिविल सोसाइटी को राजनीति में जन भावनाओं को उजागार करने के लिए मार्गदर्शक एवं पहरेदार की भूमिका निभानी होगी।
---------------------------------------

सूचना भवन में प्रेस मीट, सरकारी योजनाओं का हुआ विडियो प्रेजेन्टेशन
----------------------------------------
29 दिसम्बर 2012, वेबअखबार, दुमका। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को सूचना भवन परिसर में प्रेस मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त हर्ष मंगला की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में दुमका शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स व वेब मीडिया के पत्रकार एवं छायाकार शामिल हुए। इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विडियो प्रेजेन्टेशन किया गया, जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना, राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, छात्रवृत्ति, प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति, प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय छात्रवृत्ति, गंदे कार्य में लगे व्यक्तियों के बच्चों की छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, अंतरराज्यों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति, निःशुल्क साईकिल वितरण, पोषाक वितरण, चिकित्सा अनुदान, विधिक सहायता, अत्याचार अनुदान, आवासीय विद्यालय, कल्याण छात्रावास, बीपीएल योजना, किरासन तेल योजना, एपीएल योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मनरेगा अन्तर्गत आम जनता का अधिकार, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, आम आदमी बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आधार, श्री विधि से धान एवं गेंहू की खेती एवं झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी कानून के महत्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। मौके पर उपायुक्त श्री मंगला एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार द्वारा उपस्थित पत्रकारों से सरकार द्वारा जनहित में संचालित उक्त योजनाओं को अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया। सरकारी योजनाओं के विडियो प्रेजेन्टेशन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुमार सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।
---------------------------------------

बंदोवस्त कार्यालय दुमका में पदस्थापित पदाधिकारियों के विरूद्ध जांच का आदेश, बनी कमेटी
----------------------------------------
05 जनवरी 2013, वेबअखबार, दुमका। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार ने संताल परगना बंदोवस्त कार्यालय दुमका में पदस्थापित प्रभारी पदाधिकारियों के विरूद्ध जांच का निर्देश दिया है। इस बावत विभाग के पत्रांक 2203/रा0 दिनांक 29-6-2011 के आलोक में संताल परगना प्रमंडलीय आयुक्त ने एक जांच समिति का गठन कर संबंधित पदाधिकारियों के विरूद्ध जांच का आदेश दिया है। इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय द्वारा 09-10-2012 को निर्गत आदेश पत्र के मुताबिक उक्त जांच समिति में शामिल संताल परगना प्रमंडल के पंचायती राज के उप निदेशक शिवजी चौपाल एवं उप निदेशक कल्याण नेलसम एयोन बागे को प्राप्त परिवाद पत्र में उल्लेखित बिंदुओं के अतिरिक्त संबंधित पदाधिकारियों के न्यायालय से संबंधित अभिलेखों का भी रेंडोमली टेस्ट चेक करने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि संताल परगना बंदोवस्त कार्यालय दुमका में पदस्थापित प्रभारी पदाधिकारियों के विरूद्ध जांच की यह कार्रवाई झारखंड मुक्ति मोर्चा दुमका के मीडिया प्रभारी प्रकाश चन्द्र गंधर्व के आवेदन पर की गयी है। श्री गंधर्व ने मुख्यमंत्री से उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की थी। मीडिया प्रभारी श्री गंधर्व ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
---------------------------------------

काठमांडू में सम्मानित हुए दुमका के साहित्यकार व पत्रकार अमरेन्द्र सुमन
----------------------------------------
27 दिसम्बर 2012, वेबअखबार, दुमका। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य के परिप्रेक्ष्य में अनुवाद का महत्व विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दुमका, झारखंड के साहित्यकार व पत्रकार अमरेन्द्र सुमन सम्मानित किये गये है। नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान (विश्व साहित्य तथा अनुवाद विभाग) चिन्तनधारा प्रतिष्ठान (अनामनगर) काठमांडू एवं भाषा संगम, इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी में उन्हें मुख्य अतिथि सह नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के कुलपति वैरागी काइँला ने प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया है। दुमका वापसी पर श्री सुमन ने वेबअखबार को बताया कि 19 व 20 दिसम्बर को आयोजित इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भारत व नेपाल के विभिन्न प्रान्तों व विश्वविद्यालयों से पहुंचे लगभग 40 प्रतिभागियों द्वारा विषयवस्तु पर शोध आलेख प्रस्तुत किया गया था। श्री सुमन ने अपने शोध आलेख में कहा कि अनुवाद एक जटिल प्रक्रिया है। विश्व साहित्य में रवीन्द्र नाथ टैगोर, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, टॉलस्टाय, मैक्सिम गोर्की, विलियम वर्डसवर्थ, शैली, अलेक्जेंडर पोप व अन्य सैकड़ों ऐसे महारथी हुए हैं जिन्होनें विश्व साहित्य की अवधारणा को अपने लेखन कार्य से सम्मानित व प्रतिष्ठापित किया है। उन्होनें कहा विश्व साहित्य को समृद्ध बनाने में साहित्यकारों ने जितनी महती भूमिका निभाई है अनुवादकों ने भी इस कार्य में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है। श्री सुमन के मुताबिक संगोष्ठी में नेपाल में भारत के प्रथम उच्चायुक्त अभय कुमार, नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के उप कुलपति गंगा प्रसाद, चिन्तनधारा प्रतिष्ठान, अनाम नगर, काठमांडू की संयोजक व अध्यक्ष, नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान की सदस्य डॉ0 संजीता वर्मा, भाषा संगम इलाहाबाद के महासचिव डॉ0एम0 गोविन्दराजन, कोषाध्यक्ष सी0एम0 भार्गव आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
---------------------------------------

जेल से निकलने के बाद फौजदारी दरबार पहुंचे विधायक हरिनारायण
----------------------------------------
23 दिसम्बर 2012, दुमका । आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के मामले में जेल में लगभग 03 साल बंद रहने के बाद जरमुंडी विधायक सह झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय जमानत पर रिहा हो गये है। जेल से निकलने के बाद विधायक श्री राय 21 दिसम्बर को बासुकिनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इसके बाद विधायक श्री राय 22 दिसम्बर को अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता से रू-ब-रू हुए। श्री राय जेल में रहकर ही चुनाव जीते थे। जेल से निकलने के बाद वे पहली बार जनता के बीच पहुंचे थे। सो, उनके स्वागत में समर्थकों द्वारा विजय जुलुस भी निकाला गया। लोगों ने उनका पुष्प माला के साथ स्वागत किया। मौके पर श्री राय ने चुनाव जिताने के लिए जनता का आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों की समस्या से अवगत होंगे।
---------------------------------------